भाजपा के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को शुक्रवार की सुबह पंजाब पुलिस ने गिफ्तार कर लिया है। वहीं बग्गा के पिता ने पंजाब पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने भी इस मामले में पंजाब पुलिस पर अपहरण का केस दर्ज किया है। इसी बीच भगवंत मान सरकार पर विख्यात कवि ने तंज कसा है।
कुमार विश्वास ने भगवंत मान पर कसा तंज:
प्रिय छोटे भाई। ख़ुद्दार पंजाब ने 300साल में, दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताक़त से कभी नहीं खेलने दिया।पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है किसी बौने दुर्योधन को नहीं। पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों व उनकी पुलिस का अपमान मत करो पगड़ी सम्भाल जट्टा।
“स्वारथु सुकृत न श्रम वृथा ,देखी बिहंग बिचार,⁰बाज पराए पाणि पर तू पच्छीनु न मार..।” https://t.co/yMVQnza9Lx
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 6, 2022
बग्गा की गिरफ्तारी पर सियासी घमासान:
बीजेपी नेता तजिंदर सिंह बग्गा को गिरफ्तारी के बाद सियासी घमासान शुरू हो गया है। वहीं दोनों राज्यों की पुलिस आमने-सामने आ गई है। तेजिंदर बग्गा को लेकर ले जा रही पंजाब पुलिस की गाड़ी को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रोक दी गई है। बता दें कि बग्गा पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है।
दोनों राज्यों की पुलिस आमने-सामने:
बता दें कि पंजाब पुलिस की तरफ से बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी करने के बाद दिल्ली पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया है। साथ ही पंजाब पुलिस पर रॉबर का सेक्शन भी लगाया गया है और इन धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है। जिसमें 452, 365, 342, 392, 295/34 है। दिल्ली पुलिस के FIR के मुताबिक शिकायतकर्ता प्रीत पाल ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है कि कुछ लोग घर के अंदर थे और उन्होंने मारपीट की। तेजेन्द्र बग्गा ने कहा हमको पगड़ी तक नही पहनने दी।
भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)