हमला करने वाले जमातियों को Police ने जमकर तोड़ा, देखिए वीडियो

पुलिस चौकी पर करीब 400 की भीड़ ने हमला कर आग लगाने कोशिश, जवाब में पुलिस लाठीचार्ज

0 43

यूपी बरेली जिले में सोमवार को इज्जतनगर थाना क्षेत्र में जमातियों की तलाश में पहुंचे दो सिपाही से लोगों ने हाथापाई की जिसके बाद दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस (Police) बैरियर वन चौकी पहुंचाया। इस दौरान चौकी पर करीब 400 की भीड़ ने हमला कर दिया और आग लगाने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस (Police) को लाठीचार्ज उपद्रवियों को जमकर तोड़ा। हालांकि इस दौरान आईपीएस अभिषेक वर्मा को चोटें आई हैं।

police

ये भी पढ़ें.. यूपी में 14 अप्रैल के बाद खुल सकता है Lockdown !

ये था पूरा मामला

Related News
1 of 887

दरअशल गांव करमपुर चौधरी में तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों के होने की सूचना पर दोपहर दो सिपाही पहुंचे थे। सिपाही लोगों से जानकारी कर रहे थे, लेकिन लोगों ने असहयोग किया और हाथापाई की। इसके बाद दोनों सिपाही वहां से दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस (Police) बैरियर वन चौकी ले आए। लेकिन थोड़ी देर बाद गांव के प्रधान तसब्बुर खान की अगुवाई में 300 से 400 लोग पुलिस चौकी पर पहुंच और हमला करते हुए आगजनी करने की कोशिश की।

आईपीएस अभिषेक वर्मा हुई घायल

इसकी सूचना जब सीओ अभिषेक वर्मा आईपीएस मौके पर पहुंचे तो उनसे भी लोग भिड़ गए और हाथापाई की। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लाठी चलाने के दौरान आईपीएस अभिषेक वर्मा का पैर फिसल गया और वे गिरकर घायल हो गए। हालांकि पुलिस ने मौके से 18 लोगों को पकड़ा है। वहीं गांव व पुलिस चौकी पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

ये भी प ढ़ें..1 लाख परिवारों को 1 माह का राशन देगा ये विधायक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments