पुलिस मुठभेड में भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद
जनपद एटा के कोतवाली अलीगंज पुलिस ने मुठभेड के दौरान अवैध रूप से चल रही शस्त्र फैक्टरी को पकडा है। आरोपियों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने पुलिस पार्टी पर ही हमला कर दिया।पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग करते हुए एक आरोपी को पकडकर जेल भेजा है।
ये भी पढ़ें..यूपीः BJP नेता के भाई को बदमाशों ने मारी गोली
मामला थाना अलीगंज के ग्राम फतेहपुर का है। इंस्पेक्टर पंकज मिश्रा को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि गांव में अवैध शस्त्र बनाने का कारोबार चल रहा है। पुलिस ने टीम बनाकर गांव की घेराबंदी करते हुए दविश दी तो आरोपियों ने टीम पर अवैध असलाहों से हमला कर दिया। पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए प्रदीप पुत्र श्यामवीर को दबोच लिया।
खाकी को चकमा देकर दूसरा आरोपी राजू उर्फ करू फरार हो गया। आपको बताते चलें कि उक्त गांव में पहले भी असलाह का कारोबार पकडा जा चुका है,लेकिन माफिया है कि इस कारोबार को छोडना नहीं चाहते।
ये भी पढ़ें..मोनालिसा ने शेयर की ऐसी तस्वीरें जो उड़ा देंगी होश..