पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, पिता ने ही रची थी बेटे के अपहरण की साजिश

0 18

अलीगढ़–अलीगढ़ के इगलास में बुधवार की सुबह  6 वर्षीय अनुज के अपहरण का पुलिस ने 24 घंटे में ही कर खुलासा कर दिया है । अपहरण करने की साजिश रचने वाला आरोपी खुद पिता निकला । माता- पिता सहित दो अन्य गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

अलीगढ़ जनपद के इगलास क्षेत्र के ताहरपुर गांव में रहने वाले दानवीर सिंह ने कल पुलिस को सूचना दी गई कि उनका 6 वर्षीय पुत्र गायब हो गया है और उसको अपहरण करने वाले उनसे 15 लाख रुपए फिरौती के रूप में मांग रहे हैं । यह मामला पुलिस की जानकारी में आने पर पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरु की तो पुलिस को मामला थोड़ा संदिग्ध नजर आया। पुलिस ने जब तथ्यों को जोड़ना शुरु किया तो शक की सुई बच्चे के पिता दानवीर की तरफ गई ।पुलिस ने पिता से जब सख्ती से पूछताछ की तो पिता ने सारी बात बता दी और बच्चे को अपने ही यहां के ट्रेक्टर ड्राइवर की रिश्तेदारी में छोड़कर आने की बात सामने आई। 

Related News
1 of 791

पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चे को सकुशल बरामद किया और उसके बाद पूरा खुलासा हुआ कि माता-पिता ने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर यह अपहरण का नाटक रचा क्योकि पिता पर गॉव के कई लोगो का लाखो रुपये का क़र्ज़ हो गया था । उसको न देना पड़े इसलिए कहानी बनायीं। पुलिस ने माता-पिता सहित ड्राइवर और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया।

(रिपोर्ट- पंकज शर्मा, अलीगढ़)

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...