मासूमों की मौत पर हटाये गये सीएमएस,अस्पताल पहुंचे डॉ. कफील को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बहराइच– जिला अस्पताल में बीते डेढ़ माह में 80 से अधिक बच्चों की बुखार , डायरिया व अन्य कारणों से मौत के बाद सरकार ने पुरुष अस्पताल के सी एम एस को हटाते हुये उनका गैर जनपद तबादला कर दिया है ।
वही बच्चों की मौत को लेकर विरोधी दलों की और राजनैतिक बयानबाजी भी शुरू हो गयी है । इसी कड़ी में कल नेता विरोधी दल भी जिला अस्पताल का दौरा कर वहाँ भर्ती बच्चों के परिजनों से मुलाक़ात करेंगे । वही गोरखपुर मेडिकल कालेज के पूर्व डॉक्टर कफील भी आज जनपद पहुंचे जिसके बाद वो जिला अस्पताल में भर्ती मासूमों के देखने के लिये पहुंचे लेकिन पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुये उन्हें हिरासत में लिया ।
जिला अस्पताल में लगातार हो रही मासूमों की मौत की खबर मीडिया में आने के बाद से जिले से लेकर देश की राजधानी तक हड़कंप मच गया था । आपको बता दें कि जिला अस्पताल में बुखार , डायरिया व बर्थ एक्सपिसिया से बीते 45 दिनों में 80 से अधिक मासूमों की मौत के बाद हो रही किरकिरी को देखते हुये प्रदेश सरकार ने जिला पुरुष अस्पताल के सी एम एस ओ पी पांडे को हटाते हुये उनका तबादला सिद्धार्थनगर करते हुये उनके स्थान पर डी के सिंह को सी एम एस का प्रभार सौप दिया है ।
मासूमों की मौत पर शुरू हुई राजनीति :
वही मासूमों की मौत के मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गयी है । गोरखपुर मेडिकल कालेज के पूर्व डॉक्टर कफील आज बच्चों की मौत की जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल पहुंच गये । इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुये उन्हें हिरासत में ले लिया । प्रदेश में नेता विरोधी दल व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी भी कल सुबह जिला अस्पताल पहुंच कर वहां भर्ती बच्चों के परिजनों से मुलाक़ात करने के साथ ही बीते दिनों संक्रामक बीमारी से कल्पिपारा इलाके में दो सगे भाइयों की मौत के उनके घर भी जायेंगे ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)