मानव तस्करी के लिए जा रहे 26 नेपाली युवक-युवतियों को पुलिस ने कराया मुक्त

0 24

बहराइच — उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रुपईडीहा पुलिस ने शुक्रवार की देर रात भारत-नेपाल सीमा पर मानव तस्करों के चंगुल से 26 युवक-युवतियां बरामद की है। लेकिन मानव तस्कर मौके से फरार हो गए। रुपईडीहा पुलिस ने बरामद सभी को नेपाल पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

तस्कर नेपाली युवक-युवतियों को खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर भारतीय सीमा में रात के अंधेरे में अवैध तरीके से प्रवेश कर जाने की फिराक में थे। इस घटना से खुफिया महकमा भी चौकन्ना हो गया हैभारत-नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा थाना प्रभारी आलोक राव ने बताया कि शुक्रवार शाम नेपाल के बांके जिला के पुलिस अधिकारियों ने सूचना दी कि कुछ लोग नेपाल के  युवक व युवतियों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर खाड़ी देशों में तस्करी के लिए ले जा रहे हैं।

नेपाल पुलिस ने रुपईडीहा पुलिस से मदद मांगी। जिस पर पुलिस ने सीमा पर मुखबिरों का जाल बिछाते हुए रोडवेज बस अड्डा व रेलवे स्टेशन के आसपास सादे कपड़ों में पुलिस कर्मियों को तैनात किया। जबकि नोमेन्स लैंड पर एसओ आलोक राव व नेपाल के जमुनहा चौकी इंचार्ज सुधीर खड़का ने खुद कमान संभाली। तभी कुछ लोग आते दिखाई दिए। जिन्हें रोककर पूछताछ शुरू की गई।

Related News
1 of 103

इस दौरान पता चला कि उन्हें कुछ लोग नौकरी दिलाने की बात कहकर खाड़ी देश लेकर जा रहे हैं। लेकिन पुलिस की सख्ती देखकर बीच रास्ते से ही पांच लोग फरार हो गए। ये वही हैं, जिन्होंने नौकरी दिलाने की बात कही थी। एसओ आलोक राव ने बताया नेपाल के 12 युवक व 14 युवतियों को बरामद किया गया है। जिन्हें जमुनहा पुलिस चौकी इंचार्ज सुधीर खड़का के सुपुर्द कर दिया गया है।

रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...