लखनऊः पुलिस ने हुक्का बार में मारा छापा, बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र कर रहे थे नशा

0 51

लखनऊ– पुलिस आयुक्त सुजीत पांण्डेय के आदेशानुसार तालकटोरा इस्पेक्टर धनंजय सिंह के नेत्रत्व मे पुलिस ने हुक्का बार मे मारा छापा | सीपी के निर्देशानुसार छापेमारी के दौरान दस स्कूली छात्रो को नशा करते हुए पुलिस टीम ने पकड़ा |

Related News
1 of 1,034

हुक्काबार संचालक नाबालिक बच्चो को बार मे इन्ट्री देकर कमाई कर रहा था |  हुक्का बार मे  कक्षा आठ से लेकर बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र नशा कर रहे थे ।
सीपी के निर्देशो के बाद भी हुक्काबार संचालक मनमानी कर रहे है | नशा करते हुक्काबार से पकड़े गये बालिको पर कार्यवाई कर नाबालिक बच्चो के अभिभावको को बुलाने के बाद हिदायत देकर इस्पेक्टर ने छोड़ा |

इस्पेक्टर ने हुक्काबार संचालक के खिलाफ विधिक कार्यवाई कर सीपी  के आदेशो की कड़ाई से पालन करने के लिए  दिया निर्देश |

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...