पुलिस गश्त वाहन, ‘दारु-मुर्गा’…और गवानी पड़ी महिला को जान

0 11

न्यूज डेस्क– बिहार के गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में ‘शराब और मुर्गे’ के साथ पेट्रोलिंग पुलिस टीम को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल शुक्रवार को पुलिस वैन से कुचलकर एक महिला की मौत हो गई थी। आरोप है कि बाद में इस पुलिस वैन से ‘शराब की बोतल और मुर्गा’ बरामद किया गया था।

Related News
1 of 1,067

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक रविरंजन कुमार ने शनिवार को बताया कि इस मामले में गश्त कर रहे एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) सहित पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया इन पुलिसकर्मियों के शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि उनके खून के नमूनों को जांच के लिए मुजफ्फरपुर भेजा जा रहा है और दोषी पाए जाने पर इनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि मोहम्मदपुर थाना पुलिस अपने वाहन से शुक्रवार को गश्त कर रही थी कि तभी पुलिस वाहन की चपेट में आने से एक गर्भवती महिला किरण देवी (25) की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ग्रामीणों के मुताबिक जिस पुलिस वाहन से कुचलकर महिला की मौत हुई है, उस वाहन से शराब की बोतलें और जिंदा मुर्गा बरामद हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि गश्ती दल कहीं जश्न मनाने जा रहा था।

इसी बीच यह घटना हो गई, और घटना के दौरान पुलिसकर्मियों ने शराब पी रखी थी, जिसकी वजह से हादसा हुआ। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच का जिम्मा सदर पुलिस उपाधीक्षक को दे दिया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...