पुलिस की ‘गुंडई’ , गेटमैन के साथ की मारपीट

0 43

फर्रूखाबाद– प्रदेश में यूपी पुलिस के कारनामे आये दिन जनता को भोगने पड़ते है।जिसका सबूत कल रात स्रंगी रामपुर रेलवे स्टेशन प्रथम फाटक पर देखने को मिला है। गेट मैन के गेट खोलने से मना करने पर गुस्साये थानाध्यक्ष व पुलिस अधीक्षक के चहेते सिपाही लल्लू भदौरिया ने गेट मैन के साथ मारपीट कर दी ।

 

Related News
1 of 791

जानकारी के अनुसार रात्रि 11:15 बजे रेल गाड़ी गुजरने वाली थी । गेट बंद कर दिया गया था। गेट मैंन नागेंद्र ने बताया कि जब मैने गेट बंद कर दिया उसके बाद स्टेशन से लॉक हो जाता है । जब गाड़ी गुजर जाती है तो स्टेशन से ही लॉक खुलने के बाद हम लोग गेट खोलते हैं । इसी बीच थाना कमालगंज की पुलिस के सात – आठ लोग गाड़ी से कही जा रहे थे । उन्होंने गेट खोलने के लिए कहा तो मैने कहा कि गाड़ी निकलने के बाद खुल पायेगा । इस बात को लेकर पुलिस ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी ।

जब मैने स्टेशन मास्टर को फोन करना चाहा तो पुलिस वाले ने हाथ मारकर गिरा दिया।सिंग्नल देने वाली टार्च उठाई तो उन्होंने उसको भी फोड़ डाला उसके बाद मुझे मारते हुए थाने लेकर चले आये। घटना की जानकारी जब सभी रेलवे के गेट मैनो को हुई तो सुबह 6 बजे वाली मालगाड़ी को रेलवे स्टेशन पर खड़ी कराकर चक्का जाम कर उससे जिला प्रसाशन के खलबली मच गई।घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई तो कमालगंज थाने पर अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह मौके पर पहुंचे उन्होंने ने सभी कर्मचारियो को कार्यवाही का अस्वाशन दिया है उन्होंने बताया कि यह पुलिस पर कार्यवाही का मामला है इस लिए इस घटना की एसडीएम से जांच कराकर दोषी पुलिस कर्मचारियों पर कार्यवाही की जायेगी।पुलिस का जब मामला फस गया तो अधिकारी जांच की बाते करने लगते है आम आदमी को बिना जांच के चार्ज सीट लगाकर जेल भेज दिया जाता है।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार,फर्रूखाबाद)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...