पुलिस ने सुंदर भाटी के घर पर चलवाई जेसीबी,पूरे घर में की तोड़फोड़
मेरठ — ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बदमाशों के घर को निशाना बनाना शुरु कर दिया है।इसी कड़ी में आज सूंदर भाटी के घर पर जमकर तोड़फोड़ की और जेसीबी से पूरे मकान को तोड़ दिया।
इस पर एसएसपी का कहना है कि बदमाशों पर सख्त नज़र है और उनके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जबकि सूंदर भाटी की पत्नी पूर्व ब्लॉक प्रमुख दनकौर सुनीता भाटी मौके पर पहुँची और पुलिस गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की बात कही है।
उन्होंने बताया कि उनका पति सूंदर भाटी 2015 से 120 बी के मुकदमे में हमीरपुर जेल में बन्द है और उनके परिवार के सब लोग जेल में बंद है।बिना किसी कोर्ट के आदेश पर घर मे जाके तोड़फोड़ की तो ये कही ना कही पुलिस की मनमानी है और इसमें वो पुलिस और प्रशासन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी।
ये तस्वीरों में आप साफ देख सकते है कि ये जो मकान टूटा हुआ पड़ा है ये मकान सूंदर भाटी का है जहाँ पुलिस ने जेसीबी चला कर मकान तोड़ दिया। वही सुंदर भाटी की पत्नी सुनीता भाटी का कहना है कि पुलिस ने ये अपनी मनमानी से किया है। बिना किसी आदेश के ऐसे पुलिस किसी का घर नही तोड़ सकती और इसपे वो न्याय की गुहार लगाएंगी ।
वही गांव के प्रधान और चश्मदीद का कहना है कि पुलिस की आधा दर्जन जीप गांव में आई और जेसीबी को साथ लेके सीधा ही सुंदर भाटी के मकान पर धावा बोल दिया और गांव के लोगो ने पूछा तो उनसे कहा की तुम बीच मे मत बोलो पुलिस के खौफ से गांव का कोई व्यक्ति नही पूछ सका कि आखिर वजह क्या है।
वही मौके पर पहुंची सूंदर भाटी की पत्नी जैसे ही अपने घर की हालत को देखने पहुँची तो गांव भी इक्कठा हो गया और गांव वालों ने भी इसपे प्रशासन की मनमानी बताई। फिलहाल अब सूंदर भाटी की पत्नी अपनी न्यायालय में गुहार लगाने की बात कह रही है।
(रिपोर्ट-सागर कुशवाहा,मेरठ)