मानवता हुई तार-तार, Police ने गर्भवती महिला से किया दुर्रव्यवहार

0 37

देशभर में इन दिनों कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन चल रह है। कोरोना लॉकडाउन में पुलिस मुस्तैदी से अपने काम में लगी हुई है। पुलिस (Police) जनता को घरों में रहने की अपील और लॉकडाउन का नियमों का पालन करने की सलाह दे रही है।

ये भी पढ़ें..सीतापुरः सिपाही ने बीच सड़क पर दरोगा को पीटा, वीडियो वायरल

इस बीच यूपी के सीतापुर जिले में मानवता को तार-तार कर देने वाली मामला सामने आया है। यहां कोरोना ड्यूटी पर लगी पुलिस (Police) ने 7 माह की गर्भवती महिला को जबरन रिक्शे से उतरवाकर बगैर किसी सुविधा के पैदल ही अस्पताल भेजा। इस बीच रिक्शा चालक से भी बदसलूकी गई।

Related News
1 of 10

दरअसल घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के लालबाग चौराहे का है। यह पुलिस (Police) की तानाशाही उस वक्त देखने को मिली जब 7 माह की गर्भवती महिला रिक्शे से अस्पताल जा रही थी। इस बीच पुलिस ने अपनी तानाशाही दिखाते हुई महिला को जबरन रिक्शे से उतरवाकर बगैर किसी सुविधा के पैदल ही अस्पताल भेजा दिया। इस दौरान रिक्शा चालक से भी बदसलूकी की गई।

ये भी पढ़ें..बिजनौर में दरोगा कोरोना की चपेट में, इलाका सील, थाना हुआ शिफ्ट

(रिपोर्ट- सुमित वाजपेयी, सीतापुर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...