पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
शामली — उत्तर प्रदेश के शामली जिले के बाबरी इलाके में शुक्रवार सुबह भदोड़ा के जंगलों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया.जिसे पुलिस ने पकड़ लिया जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया. पकड़ा गया अपराधी चोरी,लूट जैसी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है.वही घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
बता दें कि मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार बदमाश की पहचान सोनू के रूप में हुई. जो शामली के भज्जू गांव का रहने वाला है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के पास से लूटी गई बाइक और 2 हजार रूपये बरामद किया है.घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे पुलिस के अधिकारी ने बताया कि लूट की वारदात में फारार चल रहे बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया.
वहीं जैसे ही पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया. बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया ,जिसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ हुई, इस मुठभेड़ के दौरान एक सोनू नाम के बदमाश के पैर में गोली लगी. जो घायल हो गया. फिलहाल पुलिस फरार चल रहे उसके दूसरे साथी की तलाश कर रही है.