15 साल बाद यूपी पुलिस ने 20 हजार के इनामी मुर्दे को पकड़कर किया जिन्दा
फतेहपुर —उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पिछले 15 सालो से मुर्दा बनकर महराष्ट्र में छुपे हत्यारे को पुलिस ने अरेस्ट कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
हत्यारे छोटेलाल ने 2003 में अपने मामा सवनिया की गला काटकर हत्या कर दी और हाथ में लिखे नाम वाले हाथ को काटकर यमुना नदी में फेक शव को अपने कपडे पहनकर कुंवे में फेक भाग निकला। दो साल पूर्व आरोपी छोटेलाल के जिन्दा होने की बात सामने आई तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मृतक मामा सवनिया के परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए बीस हजार का इनाम घोषित कर दिया और पुलिस टीम बनाकर हत्यारे की गिरफ़्तारी के लिए महराष्ट्रा में खाक छनती रही।
पुलिस को जब हत्यारे का सुराग लगा तो हत्यारे को अरेस्ट कर खुलासा कर दिया। वहीँ एसपी ने बताया की ललौली थाना क्षेत्र के कोर्राकनक गाँव में 2003 में सर और हाथ कटा हुआ शव मिला था ; जिसकी शिनाख्त पुलिस ने कपड़ो के आधार पर छोटेलाल के नाम पर किया था, लेकिन पुलिस ने सवनिया की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। लेकिन 2016 में अचानक मृत छोटेलाल के जिन्दा होने की सुचना मिली जिनके बाद थाने में मृतक छोटेलाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर बीस हजार का इनाम घोषित कर दिया।
जिसने महराष्ट्रा में रहकर करोडो की सम्पति बना रखी थी। वहीँ मृतक से जब इस बारे में बात की तो उसका कहना था की मृतक मामा द्वारा अक्सर झूठे मुकदमे में फसाकर महीने में 20 दिन थाने में बैठाले जाने से अजीज आकर उसकी हत्या कर यह नाटक किया था |
( रिपोर्ट – नितेश श्रीवास्तव , फतेहपुर )