पुलिस की गुंडई, शराब पीने से मना करने पर भाजपा नेता को जमकर पीटा

0 64

फर्रुखाबाद–थाना राजेपुर के रहने वाले  भाजपा राजेपुर मण्डल के मंत्री मुनेश अपनी दुकान बंद कर शाम को घर के अंदर चला गया उसके बाद जब वह बाहर निकला तो दुकान के बाहर दो लोग शराब पी रहे थे।

उनको मना कर दिया कि दुकान के बाहर शराब मत पीओ तो उन्होंने कहा कि मैं इसी थाने का सिपाही हूं शराब तो यही पर पियूँगा देखता हूं तुम मेरा क्या करते हो इस बात पर उन दोनों लोगो से बहस होने लगी आवाज सुनकर मेरे घर वाले भी आ गए तो दो सिपाही थाने में चले गए।क्योकि मेरी दुकान थाने के सामने है।

Related News
1 of 792

उसके बाद दरबाजा बन्द करके परिवार सहित सोने के लिए लेट गया।रात्रि में ग्रामीण बैंक से सीढ़ी लगाकर 10 से 12 पुलिस कर्मी हथियारों व डंडों से लैस जिनमे एसओ अंगद सिंह, अनुराग सिंह,दीपक त्रिबेदी एसआई, दरोगा जैदी,सिपाही विपिन, सुशील,उपलेश व मनोज अन्य चार उनके नाम पता नही है सभी पुलिस कर्मचारी छत से नीचे उतरकर मेरी पत्नी पूजा सहित घर की दर्जनों महिलाओं व बहनों के साथ छेडखानी के साथ उनके कपड़े फाड़ दिए,बहन को एक सिपाही ने मूहँ बन्द करके शरीर मे कई स्थानों पर चोट पहुंचाई है।जिससे वह घायल भी हो गई।

घर के अंदर देर रात शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए।तो पुलिस वालो धमकी देकर कहा कि यदि मुह खोल तो आगे समझ लेना फिर मेरे ताऊ के लड़के अबनेश को थाने लेकर बन्द कर दिया उसको भी बहुत मारापीटा जब रात को उसको छोड़ने की गुहार लगाई तो पुलिस वालों ने कहा इसकी तो बात छोड़ो इतने फर्जी मुकदमे लगाएंगे कि पूरी जिन्दकी उसी में निकल जायेगी।पुलिस कर्मचारियो की पिटाई से लगभग एक दर्जन लोगों को चोटें आई है।राजेपुर थाने का सम्पूर्ण पुलिस स्टाफ अत्याचार करने पर उतारू है।जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि  पीड़ितों की बात सुनकर उनको एसपी मृगेंद्र सिंह के पास भेज दिया है।मामले की सही जांच कराकर उचित कार्यवाही कराई जायेगी।

(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...