लापरवाही: महिला का शव गाड़ी में रखकर भूल गयी थी पुलिस, अब मिली हड्डियां

0 24

लखनऊ– राजधानी में माल पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई। एक माह पहले लावारिस मिले महिला के शव की पहचान करवाने और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बजाए पुलिस थाने में खड़ी लावारिस गाड़ी में ही रखकर भूल गई। लिहाजा न तो महिला की पहचान हो सकी और न ही उसके कातिल पकड़े जा सके। हंगामा तब शुरू हुआ, जब शुक्रवार को बोरी में भरी महिला की हड्डियां गाड़ी में नजर आईं। 

Related News
1 of 103

 

पुलिस का दावा है कि हड्डियां पिछले माह लावारिस मिली महिला के हैं। हालांकि ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि एक सप्ताह पूर्व बाग से जिस महिला का शव गायब हो गया। पुलिस ने मामला दबाने के लिए उसी की हड्डियों को गाड़ी में छिपाकर रख दिया था। माल थाने में लावारिस पिकप (यूपी35बी7895) काफी दिनों से खड़ी है। इसी गाड़ी में शुक्रवार को एक बोरी में महिला की हड्डियां नजर आईं। हड्डियों के बीच महिला के बाल भी मिले हैं। इससे साफ हो गया कि हड्डियां किसी महिला के ही हैं। यही नहीं जिस बोरी में हड्डियां मिली हैं, वह भी नई है। माना जा रहा है कि हाल ही में गाड़ी में अस्थियों को छिपाया गया है। थाना परिसर में बोरी में महिला की अस्थियां मिलने की जानकारी होते ही थाने में हड़कंप मच गया। एएसपी ग्रामीण सतीश कुमार भी मौके पर पहुंचे और छानबीन की। एएसपी ग्रामीण डॉ.सतीश कुमार सिंह और एसओ माल अरुण सिंह का कहना है कि 14 अक्टूबर को माल के नारायणपुर में एक अज्ञात महिला का शव मिला था। काफी प्रयास के बावजूद उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। शव को बोरी में भरकर थाने लाया गया था। सिपाहियों ने शव को गाड़ी में ही रख दिया था। उसके बाद लाश के बारे में किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसकी वजह से वह गाड़ी में ही पड़ी रह गई। 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...