कानपुरःCAA के खिलाफ 33 दिनों प्रदर्शन कर रही महिलाओं को पुलिस ने जबरन हटाया

0 27

कानपुर — जिले के मोहम्मद अली पार्क में 33 दिनों से सीएए के खिलाफ धरना दे रही महिलाओं से पुलिस ने देर रात जबरन पार्क खाली करवा लिया। इससे पहले शनिवार को डीएम से समझौते के बाद प्रशासन ने राष्ट्रगान के साथ ये धरना समाप्त करवा दिया था। इसके वावजूद कुछ महिलाएं धरने से हटने को तैयार नहीं थी। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया था किसी निर्दोष को जेल नहीं भेजा जाएगा।

Related News
1 of 860

वहीं रविवार रात अधिकारियों की मौजूदगी में पार्क खाली करवाए जाने से नाराज सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए, जिन्हें पुलिस अधिकारी समझाने में जुटे हैं। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए आईजी, डीआईजी पुलिस बल के साथ मोहम्मद अली पार्क पहुंचे। यहां लोगों को समझाया। डीआईजी अनंत देव तिवारी का कहना है कि सीएए के विरोध में पिछले एक महीने से धरना चल रहा था।

तिवारी ने कहा कि शनिवार को सभी प्रबुद्ध नागरिकों से मुलाकात की गई थी। इसके बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन दिलवाकर धरने को समाप्त कर दिया गया था। कुछ ऐसे लोग थे जो धरने को जारी रखना चाहते थे, उनको समझाया गया कि अमन-चैन बनाए रखने के लिए जो निर्णय लिया गया है उसका सभी लोग सम्मान करें। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को संज्ञान में लिया है, इसलिए इस पर जो भी निर्णय होगा वो सुप्रीम कोर्ट करेगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...