दबिश देने के बहाने घर में घुसी पुलिस ने महिलाओं से की अभद्रता,फाडे कपड़े
यूपी की अम्बेडकरनगर पुलिस पर गंभीर आरोप लगे है. यहां घुरहूपुर गांव की महिलाओं ने जैतपुर पुलिस गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायती की है. महिलाओं का कहना है कि उनके घर रात में दबिश देने आई जैतपुर पुलिस ने बाहर सो रहे नाबालिक बच्चे को मारने पीटने लगी.
ये भी पढ़ें..प्रेग्नेंट महिला के साथ हैवानियत, पहले की हत्या फिर पेट फाड़कर निकाल लिया बच्चा
छीना झपटी में एसओ का स्टार लगा फीता घर में गिरा
बच्चे की आवाज सुनकर जब हम लोग बाहर आये तो पुलिस ने हम लोगो पर टूट पड़ी और भद्दी भद्दी गाली देते हुए हमारे साथ गलत हरकत करने लगी. विरोध करने पर हमारे कपड़े उतार दिए और एक कमरे में घसीट ले गए. वहीं इस छीना झपटी में एसओ का स्टार लगा फीता एवं बैच घर में ही गिर गए.
गांव गोहार करने पर किसी तरह इज्जत बची और पुलिस वापस चली गयी. हमारे घर मे शादी पड़ी हुयी है और घर के जेवरात भी लूट लिये. पीड़ित महिलाये आप बीती लेकर एसपी आफिस पहुची.
पुलिस ने महिलाओं से की अश्लील हरकत
पीड़िता का कहना है कि हमारी बहु बेटियों के साथ पुलिस के लोग अश्लील हरकत किये. डरी सहमी परिवार की महिलाएं न्याय की आस में पुलिस अधीक्षक के ऑफिस पहुंची और अपनी आप बीती मीडिया को रोरोकर बतायी. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि जब रक्षक ही भक्षक बन बैठे है तो किस पर भरोसा किया जाए.
फ़िलहाल यह आरोप पीड़ित महिलाओं का है ,जिनके हाथ मे एसओ साहब का बैच और फीता रह गया है सबूत के तौर पर. इन महिलाओं के आरोप में कितना दम है ये जाँच का विषय है. लेकिन कुछ तो गड़बड़ है क्योंकि आंधी रात की घटना है और अभी तक उच्च अधिकारियों को इस बारे में पता भी नही है, क्योंकि एसओ साहब के कंधों पर चमकने वाला स्टार महिलाओं के पास कब और कैसे पहुंच गया.
एसपी ने कही जांच करने की बात…
वही जब इस मामले में एसपी आलोक प्रियदर्शी से बात की गई तो उनका कहना है कि एक हत्या के मामले में जैतपुर पुलिस दबिश देने गयी थी जो आरोप लगाए गए है उसकी जांच कराई जाएंगी. प्रथम दृष्टया यह लगता है कि दबिश से बचने के लिए महिलाओं ने यह आरोप लगाए है.
ये भी पढ़ें..सिपाही की संग्दिध मौत, हेड कांस्टेबल व फॉलोअर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, SP ने किया निलंबित
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )
(रिपोर्ट- कार्तिकेय द्विवेदी, अम्बेडकरनगर)