पुलिस मुठभेड़ में,दस हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार 

0 17

बहराइच— विसेसरगंज इलाके में आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिये बैठे दो बदमाशों ने पुलिस टीम के पहुंचने पर फायरिंग कर दी ।पुलिस कर्मियों ने दोनों बदमाशों को घेरकर पकड़ लिया । दोनो के पास से असलहे व कारतूस बरामद हुए है ।

पकड़े गये दोनो बदमाश हत्या व डकैती के मामले में वांछित चल रहे थे। इनपर दस हजार का इनाम की घोषित था । दोनो के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत कई अन्य धाराओं में मुक़दमा दर्जकर जेल भेजा जा रहा है ।विसेरगंज थाना प्रभारी अग्निहोत्री व पयागपुर एस ओ संजय मिश्रा पुलिस टीम के साथ एक आपराधिक मामले में शामिल लोगों की तलाश में निकले थे ।

Related News
1 of 792

उसी समय मुखबिर ने सूचना दी कि दो बदमाश जबदा सरबदी ग्राम के पास स्थित कुरसहा मोड़ पुलिया के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में मौजूद है । जानकारी के बाद जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पुलिया के पीछे खड़े बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया ।जिसके जद में आकर अग्निहोत्री , संजय मिश्रा व धर्मेंद्र घायल हो गये

जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग कर दोनो बदमाशो को दबोच लिया।पकड़े गये बदमाशो की पहचान इलाके के ही केदार व शुक्ले के रूप में हुई है।दोनो हत्या व डकैती के मामले में वांछित चल रहे थे । इनके ऊपर दस हजार का इनाम भी घोषित है ।आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्जकर दोनो को जेल भेजा जा रहा है । घायल पुलिस कर्मियों का पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है ।

(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...