पुलिस ने अंतर्जनपदीय बाइक लिफ्टर गैंग का किया खुलासा
शाहजहांपुर — पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय बाइक लिफ्टर गैंग का खुलासा किया है । पुलिस ने गैंग के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी की चार बाइक बरामद हुई है । पकड़े गए चोरों में से एक चोर पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं तो वही दूसरा चोर पुलिस का 5000 का इनामी बदमाश भी है ।
फिलहाल पुलिस बाइक चोर गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है जिनसे अभी और कई बाइक बरामद होने की संभावना है ।दरअसल शहर में हो रही ताबड़तोड़ बाइक चोरी की घटनाओं ने पुलिस की नाक में दम कर दिया था। जिसके बाद पुलिस बाइक चोरों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर सदर बाजार पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। जो शाहजहांपुर सहित बरेली पीलीभीत और लखीमपुर में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे और बाद में उन्हें ग्रामीण इलाकों में बेच दिया करते थे ।
पुलिस ने पकड़े गए बाइक लिफ्टर गैंग के पास से शहर से चोरी की गई चार बाइक बरामद की है । पकड़े गए एक शातिर चोर आकाश पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। तो वही दूसरा शातिर चोर जितेंद्र पुलिस का 5000 का वांछित इनामी बदमाश है ।
एएसपी दिनेश त्रिपाठीका कहना है कि बाइक लिफ्टर गैंग के कुछ और सदस्य अभी फरार हैं उनकी गिरफ्तारी के बाद अभी कुछ और बाइक बरामद की जा सकती है। वही पकड़े गए आकाश नाम के बाइक चोर का कहना है कि दोस्तों के साथ अपने शौक पूरे करने के लिए ही उसने बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरु किया था। फिलहाल गैंग का खुलासा करने वाली टीम को 5000 का इनाम देने की घोषणा की गई है और पकड़े गए चोरों को जेल भेज दिया गया है।
(रिपोर्ट-संजय श्रीवास्तव,शाहजहांपुर)