किसानों के मसीहा आदर्श मिश्रा उर्फ़ डैनी को पुलिस ने किया नजरबंद
किसान बिल के विरोध मै चल रहे किसान आन्दोलन के 6 माह पूरे होने पर आज भारतीय किसान यूनियन स्वराज के बैनर तले आदर्श मिश्रा उर्फ डैनी भैया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के नेतृत्व मै सैकड़ों किसान साथियों ने एटा जिला प्रशासन को ज्ञापन देने का एलान किया था। जिसको लेकर एटा जिला प्रशासन ने हमे घर पर ही नजरबंद कर दिया।
ये भी पढ़ें..महिला के साथ हैवानियत, पहले किया गैंगरेप फिर निर्वस्त्र कर बिजली के खंभे से लटकाया…
जैसे ही किसान समर्थकों को नजरबंद की सूचना हुई वैसे ही उनके आवास के बाहर उनके सुभ चिंतकों व मिलने वालों का कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए उनके आवास पर ही इकट्ठा होना शुरू हो गए।
वहीं सैकड़ों लोगों को आते देख जिला प्रशासन को झुकना पड़ा और घर के बाहर ही सदर तहसील के एसडीएम अबुल कलाम और शहर कोतवाल प्रभारी,गोदाम चौकी इंचार्ज, सुनहरी नगर चौकी इंचार्ज सहित भारी पुलिस बल के साथ मेरे घर आकर हमसे सौहाद्र पूर्वक वार्ता की और घर के बाहर ही ज्ञापन लिया गया।
पांच मांगो को स्वीकार करने का किया अनुरोध…
आदर्श मिश्रा ने बताया कि हमारे किसान संगठन- भारतीय किसान यूनियन “स्वराज” ने मान्यनीय राष्ट्रपति महोदय और प्रधानमंत्री महोदय से देश के किसानों के हित में 5 मांगों को स्वीकार करने का अनुरोध किया है। इस अवसर पर मेरे साथ मेरे किसान साथी हरेंद्र मोहन सारस्वत,पुष्पेंद्र सिंह, सोनू चतुर्वेदी,गोपाल शर्मा,सोनू गुप्ता सहित सैकड़ों लोगों ने समर्थन दिया है ।
ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)
(रिपोर्ट- आर.बी. द्विवेदी, एटा)