ये यूपी पुलिस है भैया ! यहां फरियादियों को मिलती है ऐसी ही ‘सजा’

0 15

सीतापुर– सीतापुर कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए दिखी। यहां के जिलाधिकारी कार्यालय में पुलिस की संवेदनहीनता देखने को मिली।

Related News
1 of 1,456

दरअसल कलेक्ट्रेट परिसर में एक बुजुर्ग महिला अपनी शिकायत लेकर पहुँची थी। लेकिन जिलाधिकारी ने तानाशाही दिखाते हुए पीड़ित फरियादी गरीब महिला को अपने कार्यालय से धक्का देकर भगाने का आदेश दे दिया। जिसके बाद वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने उस बुजुर्ग महिला की उम्र की परवाह न करते हुए उसके साथ धक्कामुक्की करते हुए पुलिस जीप में बैठा दिया । इस दौरान बुजुर्ग महिला अपने हाथ मे एक शिकायती पत्र लेकर लगातार चिल्ला रही थी। 

हालांकि इस पूरे घटनाक्रम का जिलाधिकारी कार्यालय में मौजूद लोगों ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद जिलाधिकारी के खिलाफ तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इस शर्मनाक घटना से तो यही प्रतीत हो रहा है कि जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कानून-व्यवस्था और पीड़ितों की मदद के लिए मंत्रियों से लेकर अधिकारियों तक को शालीनता का पाठ पढ़ा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ नेता मंत्री से लेकर अधिकारी भी CM के निर्देशों को ताक पर रखकर काम कर रहे हैं। 

रिपोर्ट – सुमित बाजपेयी , सीतापुर 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...