पुलिस की बर्बरता का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने एक दलित युवक के साथ थाने में जो बर्बरता की है, वो वाकई में महकमे को शर्मसार कर देने वाली है। थाने में सब इंस्पेक्टर ने एक दलित युवक को थाने के अंदर पहले जमकर पीटा और इसके बाद जब युवक को पेशाब पीने को मजबूर किया गया।
ये भी पढ़ें..DSP ने 19 साल की महिला कॉन्स्टेबल से की शादी…
एसपी ने की बड़ी कार्रवाई
बता दें कि मामला 10 मई का है। कर्नाटक के चिकमंगलूर के एसपी ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा, ‘सब इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और विभागीय (डिपार्टमेंटल) जांच शुरू की गई है।’ इससे पहले पीड़ित युवक ने अपने साथ हुए बर्बर व्यवहार की लिखित शिकायत राज्य के डीजीपी से की थी और इस अमानवीय व्यवहार पर न्याय की मांग की थी।
Karnataka | A Dalit man has lodged complaint & written to DGP, alleging that he was forced to drink urine while he was in custody, on May 10, at Gonibeedu PS in Chikkamagaluru
Case registered against the sub-inspector & departmental inquiry to be held: Chikkamagaluru SP (22.05)
— ANI (@ANI) May 23, 2021
सिर्फ ये था पीड़ित का कसूर
वहीं पीड़ित युवक पुनीत ने आरोप लगाया कि 10 मई को ग्रामीणों की मौखिक शिकायत के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुनीत पर एक महिला से बात करने का आरोप है जिस कारण गांव वाले उससे नाराज हो गए। इसके बाद जब पुनीत को थाने लाया गया तो सब इंस्पेक्टर भड़कर गया। पुनीत के मुताबिक इस दौरान उसके हाथ पैर बांध दिए गए हैं और जमकर पिटाई की गई। फिर पानी मांगने पर पेशाब पीने को मजबूर किया गया।
ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)