पत्नी का चाल -चलन नहीं था पसंद तो दोस्तों के साथ मिलकर उतार दिया मौत के घाट

0 34

अलीगढ़– अलीगढ़ मडराक थाना क्षेत्र के मथुरा बाईपास पर बीते 14 मार्च को हुई शहरुन की हत्या कांड में पुलिस ने पति व उसके दोस्त को गिरफ्तार करके खुलासा किया कि पति ने ही पत्नी से छुटकारा पाने के लिए अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर की हत्या  थी । पति को पत्नी का चाल -चलन पसंद नहीं था ।

Related News
1 of 791

थाना गांधी पार्क क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासीअफसर अपनी पत्नी शाहरुन को नापसंद करता था ।इसके चलते वह उससे छुटकारा पाना चाहता था। यह बात उसने अपने दोस्तों को बताई और मिलकर योजना तैयार की। योजना को अमली जामा पहनाते हुए अफसर पत्नी को 14 मार्च को देर सांय इगलास स्थित अपनी ससुराल से  बाइक द्वारा विदा कराकर के लाया और पहले से ही मौजूद दोस्तों की मदद से मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपित पति अफसर के दोस्त बबलू को भी गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस व पहनने के कपड़े, दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं।अन्य आरोपित सरफुद्दीन पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। शहरुन की हत्या करने के बाद आरोपी बबलू की पत्नी को ठिकाने लगाने की योजना बनाए हुए थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

(रिपोर्ट- पंकज शर्मा , अलीगढ )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...