टूटा वकीलों के सब्र का बांध, फूंका पुलिस प्रशासन का पुतला

0 22

एटा–एटा में अब वकीलों का आक्रोश थमने का नाम नही ले रहा है। पुलिस प्रशासन की उदासीनता के चलते 18 दिन बीत जाने के बाद भी वकील पर जानलेवा हमले के बचे 2 आरोपियो की गिरफ्तारी ना करने को लेकर वकीलों का आज सब्र का बांध टूट गया ।

आक्रोशित वकीलों ने कचहरी चौराहे पर पुलिस प्रशाशन का पुतला फूंक दिया और कलेक्ट्रेट सभागार में अंदर बैठे डीएम का घेराव कर जमकर पुलिस प्रशाशन व जिला प्रशाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। डीएम सभागार से 1 घण्टे बाद बाहर निकले तो डीएम सुखलाल भारती को वकीलों ने अपना ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगों को रखा जिसमे 2 बचे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। डीएम सुखलाल भारती ने वकीलों से काम पर वापस जाने की मांग की है और उसके बाद में दोनों आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही है। उसी को लेकर साथी वकील भड़क गए और गिरफ्तारी ना होने तक क्रमिक अनशन पर रहने की बात कही है।

Related News
1 of 88

पीड़ित अधिवक्त्ता राकेश यादव ने कहा कि पुलिस सत्ता के दबाव के चलते बचे दोनों मुल्जिमानों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। आपको बता दें कि 09 नवम्बर को एक अधिवक्त्ता पुत्र आकाश यादव पर 5 लोगो ने प्राण घातक हमला बोल दिया था जिसमे वह बल-बाल बच गए थे। उसी को लेकर ये क्रमिक अनशन जारी है। वही एटा की इस अधिवक्ताओं की महा हडताल को मैनपुरी, फिरोजाबाद, फरुखाबाद,कासगंज के जनपदों ने स्ट्राइक करके एटा बार एसोसिएशन को अपना समर्थन देकर हड़ताल कर चुके है।

वही जिले के सभी अधिवक्तागणों ने वकील पर प्राण घातक हमले के शेष बचे 2 अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने तक आर -पार की जगं लड़ने का ऐलान भी किया है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...