वाह रे यूपी पुलिस ! अब आप भी चोरी करने लगे…
कानपुर–थाना बाबूपुरवा पुलिस गुरूवार को नए पुल के बगल में बनी रेलवे कि कॉलोनी में रह रहे लोगो से खाली कराने गए थे वही पर मकान न 905/ सी न्यू ट्रैक्शन कॉलोनी में रहने वाले बालकृष्ण मिश्रा ने ये आरोप लगाया कि बाबूपुरवा इंस्पेक्टर फोर्स के साथ आये और दरवाजे में धक्का देकर अंदर घुस गए।
घर पर उनकी पत्नी अकेली थी। तुरंत घर खाली करने के लिए बोलने लगे। जब पत्नी ने 2 घंटे कि मोहलत मांगी कि पति घर पर नही मैं उनको बुला के सामान निकालती हूं तो इंस्पेक्टर ने गुस्सा होकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए घर का सारा सामान साथ आये हुए सिपाहियों निकाल के फेकने के लिए बोले और सारा सामान घर से निकाल के फेक दिया। घर में तोड़ फोड़ की। साथ ही बक्से का ताला तोड़ कर बच्चो के फीस के लिए रखे 2 लाख रुपये व ढाई लाख कि ज्वैलरी सब लेकर चले गए ।
पीड़ित का ये भी आरोप है कि न तो कोई आदेश दिखाया और न घर का पूरा सामान निकालने दिया। घर पर अपना ताला डाल कर सील करने कि बात कही जबकि सील में कोई सरकारी स्टैम्प तक नही लगाई। दो दिन से पूरा परिवार घर के बाहर भूखे प्यासे बैठे अपने सामान कि रखवाली कर रहे है। बच्चे स्कूल भी नही जा पा रहे है।
(रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा, कानपुर)