बिजली के तारों ने रोका रोड शो, तीसरी गाड़ी में सवार हुए भाई- बहन
लखनऊ–राजधानी की सड़कों पर राहुल- प्रियंका का काफिला तेजी से आगे बढ़ रहा था ; लेकिन शहर के बिजली के तारों ने उनका काफिला रोक लिया। इस दौरान बस पर सवार सभी लोगों को नीचे झुकना पड़ गया।
लखनऊ में कांग्रेस दफ्तर तक जाने वाली सड़कों पर हाई टेंशन वायरिंग होने के चलते प्रियंका गांधी का रोड शो कुछ देर के लिए रुका, जिसके बाद अब प्रियंका और राहुल गांधी छोटी गाड़ी की छत पर सवार हुए हैं और आगे का रोड शो शुरू कर दिया है।
इसके अलावा प्रियंका, राहुल और ज्योतिरादित्य का काफिला मवैया रेलवे अंडरपास से गुजरा तो इस दौरान रथ की ऊंचाई की वजह से सभी नेताओं को नीचे बैठना पड़ा। इस दौरान रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर प्रियंका गांधी को सियासी पारी के लिए शुभकामनाएं दीं। रॉबर्ट वाड्रा ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में नए सफर और देश के लोगों की सेवा करने के लिए मेरी शुभकामनाएं। आप मेरी बेस्ट फ्रेंड, परफेक्ट वाइफ और हमारे बच्चों की बेस्ट मदर रही हैं। इस वक्त बदले की राजनीति का माहौल है लेकिन मैं जानता हूं लोगों की सेवा करना उनका कर्तव्य है और अब उन्हें देश की जनता को सौंपते हैं। कृपया आप उन्हें सुरक्षित रखिएगा।’