शपथ ग्रहण समारोह में खुली ‘स्वस्थ व स्वच्छ लखनऊ’ के दावों की पोल

0 20

लखनऊ – राजधानी लखनऊ के राम मनोहर लोहिया विधी संस्थान के अम्बेडकर सभागर के आयोजित शपथ ग्रहण में एक ओर जहां पहली महिला महापौर संयुक्ता भाटिया और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने दावा और वादा किया..

 

Related News
1 of 1,456

स्वस्थ लखनऊ और स्वच्छ लखनऊ बनाने और विकसित करने का वहीं इसके उलट शपथ ग्रहण में पधारे माननीयों और और उनके समर्थकों ने जमकर गंदगी फैलाई और खाने पीने के पैकेट और पानी की बोतलों को जहाँ तहाँ फेंक चलते बने ।

जिन कंधों पर लखनऊ को स्वच्छ और स्वस्थ रखने का सबसे बड़ा दारोमदार है उनका प्रारम्भ ही बता रहा है कि वास्तव में लखनऊ वासियों के सामने कितनी बड़ी चुनौती सामने आने वाली है । वहीं दूसरी तरफ पार्किंग की सुविधा होने के बाद भी सड़कों और फुटपाथों पर गाड़ी खड़ी करने की अपनी आदत से भी माननीय बाज़ नहीं आये और अपने वाहनों को सड़कों और फुटपाथों पर यहाँ वहाँ खड़े कर दिया । इससे सड़कों और फुटपाथों के गुजरने वालों को भी खासी तक़लीफ़ हुयी ।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...