‘पाक्सो ऐक्ट’ में बदलाव की मिली मंजूरी,12 साल तक की बच्ची से रेप पर अब मिलेगी ये सजा..

0 15

नई दिल्ली– इस वक्त पूरे देश में मासूमों के साथ हो रही रेप की घटनाओं पर खासा गुस्सा है, लोग जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार से इस मुद्दे पर गहन चिंतन करते हुए एक अहम कदम उठाया है। 

Related News
1 of 1,068

उसने ‘पाक्सो ऐक्ट’ में बदलाव किया है, जिसके तहत अब 12 साल तक की बच्ची से रेप के दोषियों को मौत की सजा मिलेगी। सरकार की ओर से रखे गए इस प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। शनिवार को प्रधानमंत्री आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। अब सरकार इसके लिए अध्यादेश लाएगी।

POCSO का पूरा नाम है The Protection Of Children From Sexual Offences Act या प्रोटेक्शन आफ चिल्ड्रेन फ्राम सेक्सुअल अफेंसेस एक्ट । ये विषेष कानून सरकार ने साल 2012 में बनाया था। इस कानून के जरिए नाबालिग बच्चों के साथ होने वाले यौन अपराध और छेड़छाड़ के मामलों में कार्रवाई की जाती है।

यदि अभियुक्त एक किशोर (टीनएज) है, तो उसके ऊपर किशोर न्यायालय अधिनियम में केस चलाया जाएगा। इस एक्ट में ये भी नियम है कि यदि कोई व्यक्ति यह जनता है कि किसी बच्चे के साथ गलत कृत्य हुआ तो उसके इसकी रिपोर्ट नजदीकी थाने में देनी चाहिए, यदि वो ऐसा नहीं करता है तो उसे 6 महीने तक की जेल हो सकती है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...