PNB घोटाला: ईडी ने नीरव मोदी की 9 लग्जरी कारें की जब्त
न्यूज डेस्क — पीएनबी का 11,500 करोड़ लेकर फरार हुए नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर शिकंजा कसता जा रहा है. प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) ने नीरव मोदी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नौ लक्जरी कारें जब्त कर ली है. जब्त की गई कारों में एक रोल्स रॉयस घोस्ट, दो मर्सिडीज़, एक पोर्शे, तीन होंडा, एक टोयोटा फॉर्च्यूनर और एक टोयोटा इनोवा शामिल हैं.
बता दें कि जब्त की गई इन नौ कारों की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए से ज़्यादा बताई जा रही है. इसके साथ ही ईडी ने नीरव मोदी के म्यूचुअल फंड और शेयर्स भी जब्त किए हैं जिनकी की कीमत फिलहाल 7,80,00,000 रुपए के करीब आंकी जा रही है.इसी तरह की कार्रवाई इस घोटाले के दूसरे बड़े आरोपी मेहुल चोकसी पर भी की गई. ईडी ने मेहुल चोकसी के 72 करोड़ 80 लाख रुपए के शेयर्स फ़्रीज़ किए गए हैं.
गौरतलब है कि मामा-भांजे की इस जोड़ी ने 11,500 करोड़ का पीएनबी घोटाला किया है, जिसके बाद आई एक चिट्ठी में नीरव मोदी ने साफ किया था कि पीएनबी ने मामले को सार्वजिक करके पैसे की वापसी के रास्ते बंद कर दिए हैं.वहीं नीरव मोदी पर लगातार कार्रवाई हो रही है और इसी सिलसिले में मंगलवार को सीबीआई ने उनके फॉर्म हाउस को खंगाला था. उनका ये आलीशान फॉर्म हाउस मुंबई स्थित अलीबाग में 27 एकड़ जमीन पर फैसला हुआ है.
इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया चुका है. मंगलवार को भी सीबीआई ने नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की कंपनियों के पांच लोगों की गिरफ्तारी की थी. इनमें नीरव की कंपनी के सीएफओ विपुल अंबानी की गिरफ्तारी सबसे अहम मानी जा रही है.