Mahakumbh 2025: पीएम मोदी ने संगम में किया पवित्र स्नान, CM योगी भी साथ में मौजूद
PM Modi Mahakumbh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संगम के त्रिवेणी घाट पर आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान पीएम मोदी ने हाथ में रुद्राक्ष की माला लेकर मंत्रोच्चार भी किया। पीएम मोदी सुरक्षा घेरे में थे और उन्होंने अकेले ही स्नान किया, उनके साथ कोई गणमान्य व्यक्ति नहीं था।
PM Modi : संगम में स्नान के बाद किया गंगा पूजन
संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद पीएम मोदी गंगा पूजन कर रहे हैं। इस दौरान सीआरपीएफ और सेना के जवान अलर्ट पर हैं। स्नान के दौरान प्रधानमंत्री भगवा वस्त्र पहने नजर आए। गंगा मैया में डुबकी लगाने के बाद उन्होंने भगवान भास्कर को अर्घ्य भी दिया।
करीब 5 मिनट तक पीएम मोदी ने मंत्रोच्चार करते हुए सूर्य पूजा की। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेर रखा था। वे नाव से संगम पहुंचे, उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे। दोनों एक दूसरे के आमने-सामने बैठे नजर आए। दोनों नेता मोटर बोट में बैठकर बात करते हुए संगम पहुंचे।
नाव से मेला क्षेत्र पहुंचे PM मोदी
दूसरी ओर, पीएम मोदी के दौरे के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसका खास ख्याल रखा गया। वह बमरौली एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से अरैल पहुंचे। वहां से वह नाव से मेला क्षेत्र गए। मोदी के दौरे को देखते हुए मेले की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
इससे पहले प्रयागराज पहुंचने पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। संगम क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है। मजिस्ट्रेट और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
गौरतलब है कि महाकुंभ में लगातार श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। बसंत पंचमी पर देशभर से लोग यहां आए और पवित्र डुबकी लगाई। बसंत पंचमी तक करीब 37 करोड़ लोग महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)