पीएम मोदी ने वर्चुअल रैली में गिनाई योगी सरकार की उपलब्धियां, जानें क्या-क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर वेर्चुअल रैली किए हैं।  वही पीएम मोदी ने वर्चुअल रैली में 5 विधानसभा के 49000 लोगों को संबोधित किया।

0 249

पीएम मोदी ने पहली बार यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर वेर्चुअल रैली किए हैं।  वही पीएम मोदी ने वर्चुअल रैली में 5 विधानसभा के 49000 लोगों को संबोधित किया।  इस दौरान पीएम मोदी ने यूपी के सीएम योगी के किए गए उपलब्धियों के बारे में बताया।  वही इस कार्यक्रम में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने अखिलेश पर साधा निशाना:

कोई भूल नहीं सकता कि 5 साल पहले यूपी को लेकर क्या चर्चा होती थी? 5 साल पहले- दबंग और दंगाई ही कानून थे, उन्हीं का कहा ही शासन का आदेश था।  5 साल पहले- व्यापारी लुटता था, बेटी घर से बाहर निकलने में घबराती थी और माफिया, सरकारी संरक्षण में खुलेआम घूमते थे। जब यूपी दंगे की आग में जल रहा था, तब सपा सरकार उत्सव मनाती थी।  5 साल पहले- गरीब, दलित, वंचित, पिछड़ों के घर-जमीन-दुकान पर अवैध कब्ज़ा, समाजवाद का प्रतीक था।  लोगों के पलायन की आए दिन खबर आती थी।  पांच साल में योगी सरकार ने अब यूपी को इन हालातों से बाहर निकाल दिया।

पीएम मोदी ने सीएम योगी की गिनाई उपलब्धियां:

Related News
1 of 1,344

सीएम योगी ने इतने कठिन परिस्थितियों से प्रदेश को बाहर लाने, दंगा मुक्त कराने, बहनों को सुरक्षा देने, व्यापारियों को सुरक्षा देने का काम किया है। इन पांच वर्षों में सीएम योगी के नेतृत्व में, यूपी सरकार ने पूरी ईमानदारी से, पूरी निष्ठा से, आपकी सेवा करने का, यूपी के विकास का प्रयास किया है। बीते 5 सालों में अगर यूपी में अनेकों नए शिक्षण संस्थान, ITI और नए मेडिकल कॉलेज खुले हैं। इतने सारे नए विश्वविद्यालय बने हैं, तो इसके पीछे युवा सपनें और युवा आकांक्षाएं ही हैं। हमारा काम और उनके कारनामे, उनकी कारस्तानी, देखकर इस बार भी यूपी की जनता, भाजपा को भरपूर आशीर्वाद देने जा रही है।  और इसमें भी जो हमारे फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं, वो खुलकर भाजपा के साथ हैं। हम यूपी में बदलाव के लिए खुद को खपा रहे हैं।  वे आपसे बदला लेने की ठानकर बैठे हैं।  इस बात की खुशी है कि यूपी की जनता इन दंगाई सोच रखने वालों से बहुत सतर्क है और उनको फिर से सत्ता से बेदखल कर भाजपा को पिछली बार से भी ज्यादा बड़ी जीत दिलाएंगे।

पीएम मोदी ने सीएम योगी को जागने वाला नेता बताया कहा ‘’सपने किसको आते हैं, जो सोता रहता है, जो जागता है जो संकल्प लेता है, योगी जी जागने वाले नेता है, संकल्प करने वाले नेता है। यही वजह है कि यूपी के लोग देख रहे हैं कि पश्चिम यूपी आज हर जगह से जुड़ रहा है।‘’

 

 

ये भी पढ़ें.. शर्मनाक! दलित युवक को पहले जबरन पिलाई पेशाब फिर डंडों से बेरहमी से पीटा

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...