PM Modi की राम भक्तों से अपील, जिन्हें निमंत्रण मिला वही आएं अयोध्या, 22 जनवरी को घर में ही जलाए दीप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट, नई ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों समेत कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों से एक अपील की। पीएम मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या न आने की अपील की। वहीं एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपने 550 साल से ज्यादा इंतजार किया है।
कुछ देर और इंतजार करें। हर किसी की इच्छा है कि वह 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम का हिस्सा बनकर खुद अयोध्या आएं। लेकिन 22 जनवरी को हर किसी का अयोध्या आना संभव नहीं है। इसलिए मैं रामभक्तों से अनुरोध करता हूं कि 22 जनवरी को रामलला की प्रतिष्ठा होने पर वे तय कार्यक्रम के अनुसार अयोध्या आएं।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा खास लोगों को ही अयोध्या में मिलेगा प्रवेश
दरअसल, 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। ऐसे में सिर्फ कुछ खास लोगों को ही अयोध्या में प्रवेश की इजाजत होगी। देशभर से कई हस्तियां अयोध्या में मौजूद रहेंगी। इसके लिए लोगों को निमंत्रण भी भेजा जा रहा है। पीएम मोदी ने आग्रह किया कि वे अपनी सुविधा के अनुसार अयोध्या आएं और 22 जनवरी को अयोध्या आने का मन न बनाएं। उन्होंने कहा कि इस भव्य आयोजन की तैयारी वर्षों से चल रही है। इसमें कोई रुकावट नहीं होनी चाहिए। यहां भीड़ मत लगाओ। मंदिर यहीं है और मंदिर कहीं नहीं जा रहा है। सदियों तक ऐसा ही रहेगा।
ये भी पढ़ें..Rajasthan Cabinet Expansion: भजनलाल मंत्रिमंडल में कौन-कौन हुआ शामिल, देखें पूरी लिस्ट
23 तारीख के बाद यात्रा करना होगा आसान
उन्होंने कहा कि समारोह में शामिल होने के लिए कुछ लोगों को आमंत्रित किया गया है। इसलिए जिन लोगों को निमंत्रण नहीं मिला है उन्हें अयोध्या आने से बचना चाहिए और जिन्हें निमंत्रण मिला है उन्हें ही अयोध्या आना चाहिए। 23 तारीख के बाद यात्रा करना आसान हो जाएगा।
पीएम मोदी ने लोगों से राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपने घरों में श्री राम ज्योति जलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण सौभाग्य से हम सभी के जीवन में आया है। इस अवसर पर सभी 140 करोड़ देशवासी 22 जनवरी को अपने घरों में श्री राम ज्योति जलाएं और दिवाली मनाएं।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)