कानपुर पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, जानेंगे गंगा का हाल

0 41

कानपुर–नैशनल गंगा काउंसिल की पहली बैठक में हिस्‍सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर पहुंच गए। चकेरी एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य ने स्वागत किया।

Related News
1 of 2,297

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर में नेशनल मिशन फाॅर क्लीन गंगा की बैठक में शामिल होने के लिए कानपुर आए हैं। नरेंद्र मोदी कानपुर शहर में 4घंटा 10 मिनट रहेंगे। पीएम मोदी ‘नमामी गंगे’ परियोजना की समीक्षा करने और गंगा पर इस योजना के प्रभाव देखने के लिए गंगा में नौकायन करेंगे। प्रधानमंत्री सीसामऊ नाले का सच भी देखेंगे। पीएम मोदी की यात्रा को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। कड़े सुरक्षा इंतजामों के चलते सीएसएयू और गंगा बैराज के आसपास के गेस्ट हाउसों में एक दिन के लिए शादी समारोह आदि स्थगित कर दिए गए हैं। ट्रैफिक बंदिशों के चलते शहर के कई स्कूलों में छुट्टी का भी ऐलान किया गया है।

पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए पूरे घाट को दुलहन की तरह से सजा दिया गया है। रंग-बिरंगी लाइटों, वॉल पेंटिंग के साथ पूरा इलाका रात को जगमगा रहा था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...