17 मई के बाद खुलेगा लॉकडाउन ? PM ने मुख्यमंत्रियों के बीच रखी राय…

लॉकडाउन को बढ़ाने के पक्ष में बिहार के सीएम नीतीश कुमार...

0 1,104

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM modi) कोरोना वायरस संकट पर एक बार फिर सोमवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियोयं के साथ बैठक की. पांचवी बार हुई प्रधानमंत्री मोदी की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के मुख्यमंत्री बात की.

ये भी पढ़ें..UP: कोरोना पॉजीटिव सिपाही का छलका दर्ज, Video वायरल

इस बैठक प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि इस पूरी लड़ाई में पूरे विश्व ने ये माना है कि हम कोविड-19 (Covid-19) के साथ लड़ाई में सफल रहे हैं. राज्य सरकारों ने इस लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने अपनी जिम्मेदारी समझी और इस खतरे से लड़ने के लिए अहम भूमिका निभाई. पीएम ने कहा कि सरकार को आगे बढ़ने के बारे में सोचना होगा और समग्र दृष्टिकोण के बारे में बात करनी होगी. पीएम मोदी ने कहा कि सभी राज्यों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है, दो गज की दूरी ढीली हुई तो संकट बढ़ेगा.

मानव का व्यवहार है कि वो अपने घर जाना चाहता

वहीं प्रवासी मजदूरों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा, “हम परेशान हैं कि लोग जहां हैं उन्हें वहीं रहना चाहिए. लेकिन ये सामान्य मानव का व्यवहार है कि वो अपने घर जाना चाहता है और इसलिए हमने अपने फैसले में बदलाव किया. इसके बावजूद हमने ये सुनिश्चित किया कि ये बीमारी फैले नहीं और गांवों तक नहीं पहुंचे, यही हमारे लिए बड़ी चुनौती भी है.”

Related News
1 of 1,063

वहीं पीएम मोदी की बैठक में शामिल हुए अमित शाह ने पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक में कहा कि आरोग्य सेतु ऐप कोरोना वायरस को ट्रैक करने और उससे लड़ने में बहुत मददगार है. इसको लोगों तक पहुंचाएं.

लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में सीएम नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि बिहार सरकार लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में है.उन्होंने कहा, बिहार सरकार का मानना है कि लॉकडाउन हटने के बाद बड़ी संख्या में राज्य में आने वाले लोगों से कोराना संकट और गहरा सकता है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना पर होने वाली यह बैठक 3 बजे से प्रस्तावित थी. बैठक का पहला सत्र 3 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा. दूसरा सत्र 6 बजे से शुरू होगा फिर निष्कर्ष तक बैठक जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें..यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दे, सिर्फ कंफर्म टिकट वालों को मिलेगी ट्रेन में एंट्री

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...