पीएम मोदी का सपना होगा पूरा, यूपी में मिलेगा सबको स्वास्थ्य बीमा: सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के जनता को स्वास्थ्य बीमा का कवर प्रदान कर कहा पीएम मोदी के सपने को पूरा किया जा रहा है।

0 132

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के जनता को स्वास्थ्य बीमा का कवर प्रदान कर कहा पीएम मोदी के सपने को पूरा किया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत देश में 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा कवर वितरण  जा रहा है। इस योजना से प्रदेश में 6 करोड़ लोग प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं। वहीं ‘आयुष्मान भारत’ योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 3 साल पहले शुरू किया था।

एक लाख लोगों को दिया आयुष्मान कार्ड:

लोक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अन्तर्गत अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। सीएम योगी ने 15 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड अपने हाथों से दिए। गौरतलब है कि आज प्रदेश के प्रत्येक जनपद में ब्लॉक स्तर पर एक दिन में लगभग 1 लाख पात्र लोगों को इस योजना के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जा रहा है।

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत:

Related News
1 of 618

प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से 8।45 लाख वंचित परिवारों के लगभग 45 लाख व्यक्तियों को जोड़ा गया। प्रदेश के 40 लाख से अधिक परिवार आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ नहीं मिला था। उन सभी परिवारों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य आभियान के अंतर्गत लाभ पहुंचाया जा रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि जिन प्रवासी और निवासी श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन श्रम विभाग में है, उन सभी को राज्य सरकार 2 लाख रूपये का सामाजिक सुरक्षा कवर और 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी आयुष्मान भारत योजना में इम्पैनल्ड किसी अस्पताल में अपना उपचार करा सकता है। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री को इन सभी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं को प्रेरणास्रोत बताया है। उसी कार्यक्रम में मौजूद स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि अन्तिम पायदान के 40 लाख अन्त्योदय राशन कार्डधारक परिवारों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत जोड़ा जा रहा है।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...