PM मोदी भारत में बनाना चाहते हैं कई सिंगापुर, कहा- ये विकासशील देशों के लिए मिसाल

5

PM Modi visit Singapore, सिंगापुरः सिंगापुर और भारत ने आज एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जिसमें व्यापार संबंधों को बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की गई। इस दौरान दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच इनका आदान-प्रदान किया गया। सिंगापुर की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक्स हैंडल पर यह जानकारी साझा की।

सिंगापुर विकासशील देशों के लिए प्रेरणा

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, “मेरे मित्र प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ आज भी चर्चा जारी रही। हमारी बातचीत कौशल, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सेवा, एआई और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित रही। हम दोनों ने व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की।”

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “मैं गर्मजोशी से स्वागत के लिए आपका धन्यवाद करता हूं। प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद यह हमारी पहली मुलाकात है। मेरी तरफ से आपको बहुत-बहुत बधाई। मुझे विश्वास है कि फोरजी के नेतृत्व में सिंगापुर और भी तेजी से प्रगति करेगा। सिंगापुर सिर्फ एक देश नहीं है। सिंगापुर हर विकासशील देश के लिए प्रेरणा है। हम भारत में भी कई सिंगापुर बनाना चाहते हैं। मुझे खुशी है कि हम इस दिशा में मिलकर काम कर रहे हैं।”

Related News
1 of 34

दो दिवसीय दौरे पर सिंगापुर पहुंचे पीएम मोदी

हमारे बीच हुई मंत्रिस्तरीय गोलमेज बैठक एक अभूतपूर्व व्यवस्था है।” इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की मौजूदगी में भारत और सिंगापुर के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ एईएम होल्डिंग्स लिमिटेड की सेमीकंडक्टर सुविधा का दौरा किया।

सिंगापुर के प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर पीएम मोदी दो दिवसीय सिंगापुर दौरे पर हैं। इस दौरान कौशल विकास, डिजिटलीकरण, गतिशीलता, सेमीकंडक्टर, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), साइबर सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवा को लेकर दोनों देशों के बीच साझेदारी तंत्र दोनों देशों की पहचान बन गया।

ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...