पीएम मोदी ने Tweet कर दी दो गुड न्यूज…

प्रधानमंत्री ने ट्‍वीट में लिखा है कि वे सभी लोग बधाई के पात्र हैं जिनके प्रयासों से यह उपलब्धि हासिल हुई है...

0 658

कोरोना के कारण चल रहे लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को ट्‍वीट कर दो गुड न्यूज बताई हैं। प्रधानमंत्री ने ट्‍वीट में लिखा है कि गुजरात के गीर फोरेस्ट में रहने वाले एशियाई शेरों ( lions) की आबादी करीब 29 प्रतिशत बढ़ी है।

उनके रहने का दायरा भी 36 प्रतिशत बढ़ा है। इसके लिए गुजरात के लोग और वे सभी लोग बधाई के पात्र हैं जिनके प्रयासों से यह उपलब्धि हासिल हुई है। इसके साथ पीएम मोदी ने शेरों ( lions) की तस्वीरों के साथ ट्वीट किया।

ये भी पढ़ें..बड़ी खबर: 15 जून के बाद फिर से हो सकता है संपूर्ण लॉकडाउन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पिछले कुछ वर्षों से गुजरात में शेरों की संख्या लगातार बढ़ी है। यह जनसहभागिता, तकनीक के इस्तेमाल, वन्यजीवों के स्वास्थ्य की देखभाल, उचित पर्यावास प्रबंधन और मनुष्य तथा शेरों ( lions) के बीच टकराव को कम करने के प्रयासों का फल है। उम्मीद है कि यह सकारात्मक रुझान जारी रहेगा।

एशियाई शेरों की बढ़ी संख्या…
Related News
1 of 1,063

lion

गुजरात के वन विभाग के मुताबिक गिर वन क्षेत्र में एशियाई शेरों की संख्या के साथ अब 674 हो गई है। विभाग ने 5 और 6 जून को पूर्णिमा में शेरों ( lions) की संभावित संख्या की गणना शुरू की थी। हर 5 साल बाद होने वाली यह गणना मई में होनी थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते इसे टाल दिया गया। मई 2015 की गणना के अनुसार गिर में एशियाई शेरों की संख्या 523 थी। 2010 से 2015 के बीच इनकी संख्या में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

‘पूनम अवलोकन’ (पूर्णिमा पर शेरों की गिनती की कवायद) में पता चला है कि शेरों की संख्या 29 प्रतिशत बढ़कर 674 हो गई है। यह अब तक की सबसे अधिक वृद्धि दर है। कुल 674 शेरों में 161 नर, 260 मादा, 116 व्यस्क शावक और 137 शावक शामिल हैं।

शेर पर निबंध, शेर जानवर की जानकारी ...

2 दर्जन शेरों की मौत

इस कवायद में यह भी पता चला है कि शेरों ( lions) के इलाके में भी 36 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो 2015 के 22,000 वर्ग किलोमीटर से बढ़कर 2020 में 30,000 वर्ग किलोमीटर हो गया है। शेरों की गणना की इस कवायद में 1,400 कर्मी शामिल थे। हालांकि इस बीच कई शेरों की मौत भी हुई है।

ये भी पढ़ें..मोदी सरकार फिर जनधन खाते में डाल रही है रुपये, इस तारीख तक आ जाएगा पैसा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...