स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी का भाषण गूगल पर होगा लाइव
न्यूज डेस्क — स्वतंत्रता दिवस पर इस बार लाल किले पर होने वाला पीएम नरेन्द्र मोदी का भाषण गूगल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। गत वर्ष जनवरी में ट्रंप के कार्यक्रम को भी गूगल ने ऐसे ही लाइव किया था। ऐसे में इस बार स्वतंत्रता दिवस पर आज जैसे ही गूगल के सर्च पेज पर स्वतंत्रता दिवस टाइप कर सर्च करेंगे तो आपको प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले की लाइव स्ट्रीम दिखेगी।
देश के लाल किले से स्वतंत्रता दिवस समारोह की लाइव स्ट्रीम होना एक बड़ी बात है।इसे भारत और विदेशों में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए गूगल के साथ यह साझेदारी की गई है। यूट्यूब के अलावा यह गूगल होमपेज पर भी उपलब्ध होगा। प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने बताया कि प्रतिवर्ष औसतन 1.5 से 2 मिलियन लोग इस कार्यक्रम को देखते हैं।
“दूरदर्शन आमतौर पर नास्टलग्जा से जुड़ा होता है। इसलिए डिजिटल उपस्थिति को बढ़ाकर हम दूरदर्शन के बारे में युवा पीढ़ी को जागरूक कर रहे हैं जिन्होंने कभी दो या तीन चैनलों के अलावा और कुछ नहीं देखा है।