गुजरात चुनाव : शुरू हुआ पीएम मोदी का सी-प्लेन चुनाव प्रचार
नई दिल्ली–गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अहमदाबाद में सी-प्लेन से प्रचार कर रहे हैं। पीएम मोदी सुबह करीब 10 बजे साबरमती रिवर फ्रंट पहुंचे। कुछ देर सी-प्लेन से नदी का चक्कर लगाने के बाद पीएम मोदी ने मेहसाणा जिले के धरोई बांध के लिए उड़ान भरी।
करीब पौन घंटे की उड़ान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां अंबा जी के मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे। आपको बता दें कि मंगलवार को पहले पीएम मोदी का रोड शो होना था, लेकिन प्रशासन से इसकी अनुमति नहीं दी। इसके बाद पीएम मोदी ने सी-प्लेन से प्रचार करने का फैसला लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को खुद ट्वीट कर बताया, ‘कल सुबह 9:30 बजे मैं सी-प्लेन के जरिए अहमदाबाद में साबरमती नदी से धरोई बांध तक जाऊंगा। इसके बाद अंबाजी मंदिर में मां अंबा की पूजा-अर्चना करूंगा। हवाई मार्ग, सड़क और रेल कनेक्टिविटी के साथ, हमारी सरकार जलमार्गों को भी काम में लाने के लिए प्रयास कर रही है। यह सबकुछ 125 करोड़ भारतीयों के लिए हो रहा है।’