महाराजा सुहेलदेव के नाम पर पीएम मोदी ने जारी किया डाक टिकट
गाजीपुर — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी और गाजीपुर के दौरे पर पहुंचे।इस दौरान पीएम मोदी ने महाराजा सुहेलदेव के नाम पर डाक टिकट जारी किया और 230 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी।
वहीं गाजीपुर के आरटीआई मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि चौकीदार ईमानदारी से काम कर रहा है, इस कारण चोरों की नींद उड़ गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराजा सुहेलदेव की शौर्यगाथा, देश में उनके योगदान को नमन करते हुए उनकी स्मृति में डाक टिकट जारी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनके महान कार्यों को हिन्दुस्तान के हर कोने में पहुंचाने का नम्र प्रयास इस डाक टिकट से होने वाला है। अपने इतिहास के स्वर्णिम पन्नों पर हम धूल नहीं जमने देंगे।
‘चोरों को सही जगह ले जाएगा आपका यह चौकीदार’: पीएम मोदी
उल्लेखनीय है कि महाराजा सुहेलदेव 11वीं सदी में श्रावस्ती के सम्राट थे। सुहेलदेव ने महमूद गजनवी के भांजे सालार मसूद को मारा था। राजभर और पासी जाति के लोग उन्हें अपना वंशज मानते हैं। जिनका पूर्वांचल के कई जिलों में खासा प्रभाव है। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के अवध और मैदानी इलाकों में महाराजा सुहेलदेव की वीरता के किस्से सुने और सुनाए जाते है।
भाजपा और हिंदूवादी संगठन सुहेलदेव को हिंदू राजा के तौर पर चित्रित करते हैं। प्रदेश सरकार में भाजपा के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (भासपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश में मंत्री ओमप्रकाश राजभर सुहेलदेव को राजभर बताते हैं, वहीं सुहेलदेव को पासी बिरादारी का भी बताया जाता है। हाल ही में राजभर ने केंद्र सरकार से सुहेलदेव के नाम पर डाक टिकट जारी करने की मांग की थी।
कांग्रस पर बोला हमला
कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि देश की जनता के भविष्य को संवारने के लिए आपका चौकीदार दिन-रात एक कर रहा है, आप आशीर्वाद दें क्योंकि चौकीदार से कई चोरों की नींद उड़ी हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि एक दिन ऐसा आएगा कि इन चोरों को सही जगह पहुंचाया जाएगा। किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने सारा लोन माफ करने के नाम पर लोगों से वोट लिए थे लेकिन कर्ज सिर्फ 800 लोगों का ही माफ किया गया। यही नहीं सरकार बनने के बाद कर्ज लेने वाले तमाम गरीब किसानों के पीछे पुलिस लगा दी गई, जिससे कि कर्ज का भुगतान करने के लिए उनपर दबाव बनाया जा सके।
पीएम ने कहा कि तत्काल राजनीतिक लाभ के लिए फैसलों से देश की समस्या का समाधान नहीं। उन्होंने कहा 2009 चुनाव से पहले लॉलीपॉप देने वाले लोगों ने देश भर में कर्जमाफी का वादा किया था और इसी मुद्दे पर सरकार भी बनी। लेकिन चुनाव के बाद सरकार ने लोगों को भुला दिया।