पीएम मोदी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

0 77

न्यूज डेस्क — प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को जलियांवाला बाग के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा, जलियांवाला बाग नरसंहार के बहादुर शहीदों को श्रद्धांजलि। शहीदों की अदम्य भावना को हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने हमारी आजादी के लिए अपना जीवन बलिदान किया। 

Related News
1 of 1,068

उल्लेखनीय है कि आज ही के दिन 1919 में पंजाब के अमृतसर स्थित जलियांवाला बाग में निहत्थे भारतीयों को अंग्रेजों ने गोलियों से भून दिया था। बैसाखी के दिन जलियांवाला बाग में रौलेट एक्ट के विरोध में एक सभा आयोजित की गई थी।  

इसमें युवाओं और बुजुर्गों के साथ बच्चे और महिलाएं भी शामिल थी। अंग्रेज सैन्य अधिकारी जनरल डायर ने अकारण उस सभा में उपस्थित भीड़ पर गोलियां चलवा दी। इसमें एक हजार से अधिक व्यक्ति शहीद हुए और दो हजार से अधिक घायल हुए। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा भी कई प्रदेश के मुख्‍यमंत्रियों को नेताओं ने भी जलियांवाला बाग कांड के शहीदों को याद किया।  

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...