पीएम मोदी ने 55 हजार लोगों के साथ किया योग,कहा- मानवता को जोड़ता है योगा
न्यूज डेस्क — चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च इंसटिट्यूट (एफआरआई) में करीब 55 हजार लोगों के बीच योग किया. इससे पहले योग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये हम सभी भारतीयों के लिए गौरव की बात है कि आज जहां सूर्य की किरणें पहुंच रही हैं.
वहां लोग सूर्य से योग का स्वागत कर रहे हैं. दुनिया के कोने-कोने तक आज योग ही योग है.पीएम मोदी ने कार्यक्रम की शुरूआत में कहा कि मैं देवभूमि उत्तराखंड सहित देश के सभी लोगों को योग दिवस की शुभकामनाएं देता हूं.उत्तराखंड कई दशकों से योग का मुख्य केंद्र रहा है. यहां के पर्वत-वायु भी योग के लिए प्रेरित करते हैं.
पीएम ने आगे कहा, ‘’हिमालय से रेगिस्तान तक योग लोगों के जीवन को समृद्ध कर रहा है. देहरादून से डबलिन तक और जकार्ता से लेकर जोहानिसबर्ग तक योग ही योग है.’’ विश्व का हर नागरिक योग को अपना मानने लगा है. योग से परिवार, समाज और राष्ट्र में शांति का माहौल बनता है. योग बिखराव के बीच जोड़ने का काम करता है.
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में योग दिवस का प्रस्ताव रिकॉर्ड समय में स्वीकार किया गया और ज्यादातर देशों ने इसका समर्थन किया. मोदी ने कहा , “आज पूरी दुनिया के लोग योग को ऐसे रूप में देखते हैं कि वह उनका अपना है.” प्रधानमंत्री ने लोगों से अपनी विरासतों और धरोहरों का सम्मान करने के लिए भी कहा ताकि बाकी दुनिया उनका सम्मान करे.
प्रधानमंत्री ने कहा, “योग केवल अभ्यास की वस्तु नहीं है. यह अच्छे स्वास्थ्य का पासपोर्ट और फिटनेस तथा कल्याण की चाभी है. योग केवल वह नहीं जिसका आप सुबह में अभ्यास करते है. परिश्रम और पूर्ण जागरूकता के साथ अपनी दैनिक गतिविधियों को करना भी योग का एक रूप है.”
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री बुधवार रात को देहरादून पहुंचे थे. कार्यक्रम से पहले योग स्थल की सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई और लगभग तीन हजार सुरक्षाकर्मी आस-पास तैनात किए गए. प्रधानमंत्री मोदी लगभग 6:30 बजे एफआरआई पहुंचे और आसन करने से पहले लोगों को संबोधित किया.