पीएम मोदी ने गैर-कांग्रेसी मूल वाले सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. बता दें कि पीएम मोदी के बाद इस लिस्ट में अटल बिहारी वाजपेयी का स्थान है जिन्होंने अपनी सभी कार्यकालों को मिलाकर 2268 दिनों तक देश की सेवा की थी. आज पीएम मोदी उस कार्यकाल से आगे निकल गए हैं.
यह भी पढ़ें –कोरोना के बहाने नेपाल ने लिया चौंकाने वाला फैसला
स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आज पीएम मोदी भारतीय इतिहास में चौथे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं. इससे पहले जिन तीन प्रधानमंत्रियों का नाम इस लिस्ट में शामिल है वे सभी कांग्रेस के थे. पीएम मोदी ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं.
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने गैर-कांग्रेसी सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले भारतीय प्रधानमंत्री का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. बता दें कि पीएम मोदी के बाद इस लिस्ट में अटल बिहारी वाजपेयी का स्थान है जिन्होंने अपनी सभी कार्यकालों को मिलाकर 2268 दिनों तक देश की सेवा की थी. आज पीएम मोदी उस कार्यकाल से आगे निकल गए हैं.