PM मोदी ने काशी को दी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की सौगात, कहां – जो खेलेगा, वही खिलेगा

0 143

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम बड़े नेता और सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और कपिल देव जैसे खेल जगत के महारथी मंच पर मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान जैसा होगा। खेल को लेकर समाज की सोच बदली है। आज जो खेलेगा, वही खिलेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज काशी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया गया है। यह स्टेडियम न केवल वाराणसी बल्कि पूर्वाचल के युवाओं के लिए वरदान साबित होगा। इस स्टेडियम के पूरा होने पर 30,000 से ज्यादा लोग यहां बैठकर मैच देख सकेंगे। जब से इस स्टेडियम की तस्वीरें सामने आई हैं, हर काशीवासी इन्हें देखकर उत्साहित हो गया है।

ये भी पढ़ें..खालिस्तानी आतंकी पन्नू के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, NIA ने चंडीगढ़ और अमृतसर में संपत्ति की कुर्क

पीएम मोदी ने कहा कि देश में बन रहे नए खेल इंफ्रास्ट्रक्चर से बेटियों को फायदा होगा। अब बेटियों को खेल प्रशिक्षण के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही जो नई शिक्षा नीति बनाई गई है उसमें खेलों को भी महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। देश के सभी राज्यों में खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। यूपी में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हजारों करोड़ का बजट दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब खेल का बुनियादी ढांचा तैयार किया जाता है, तो इसका न केवल युवा खेल प्रतिभाओं के पोषण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए भी यह अच्छा संकेत होता है।

Related News
1 of 1,871

पीएम मोदी ने कहा कि यह भारत का पहला मल्टी लेवल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स है, जो दिव्यांगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। स्टेडियम से रोजगार के अवसर पैदा होंगे। सरकार ने देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई। अब खेलों को लेकर समाज की सोच बदल गई है। वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास समारोह में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इससे खेलों को लोकप्रिय बनाने और युवाओं के बीच खेल प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगी। आज मैं उस दिन काशी आया हूं जब भारत में चंद्रमा के शिव शक्ति बिंदु तक पहुंचने का एक महीना पूरा हो रहा है। शिवशक्ति यानी वह स्थान जहां 23 अगस्त को हमारा चंद्रयान उतरा था। शिव शक्ति का एक स्थान चंद्रमा पर है और दूसरा स्थान मेरी काशी में है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया क्रिकेट के जरिए भारत से जुड़ रही है। नए-नए देश क्रिकेट खेलने के लिए आगे आ रहे हैं। जाहिर है आने वाले दिनों में क्रिकेट मैचों की संख्या बढ़ने वाली है। जब मैचों की संख्या बढ़ेगी, नए स्टेडियमों की जरूरत होगी तो बनारस का यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इस मांग को पूरा करेगा। वह पूरे पूर्वाचल का चमकता सितारा बनने वाला है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...