रामनवमी पर PM मोदी का बड़ा गिफ्ट, रामेश्वरम में पंबन ब्रिज का किया उद्घाटन
Pamban Bridge: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अप्रैल 2025 को रामनवमी के खास मौके पर तमिलनाडु के रामेश्वरम में ऐतिहासिक न्यू पंबन ब्रिज का उद्घाटन किया। यह ब्रिज भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज है, जो समुद्र के ऊपर बना है। इस ब्रिज के जरिए समुद्री यातायात में सुधार होगा और लोगों को यात्रा करने में भी आसानी होगी।
पंबन ब्रिज बनाने में आधुनिक तकनीक का हुआ इस्तेमाल
इस नए पंबन ब्रिज को बनाने में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस ब्रिज की खासियत यह है कि यह वर्टिकल लिफ्ट तकनीक पर आधारित है, जिसे बड़े जहाजों के समुद्र से गुजरने पर ऊपर उठाया जा सकता है। इससे न सिर्फ तमिलनाडु में यात्रा आसान होगी, बल्कि व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
नई ट्रेन को भी दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान रामेश्वरम-तांबरम (चेन्नई) नई ट्रेन सेवा का भी उद्घाटन किया। इस ट्रेन सेवा से यात्रियों को यात्रा करने में आसानी होगी और समय की भी बचत होगी। मोदी जी ने कहा कि ये दोनों परियोजनाएं रामनवमी के पावन अवसर पर देशवासियों के लिए एक तोहफा है। इस उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह पुल और ट्रेन सेवा सिर्फ़ तमिलनाडु के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए विकास के नए रास्ते खोलेगी। इन परियोजनाओं से पूरे क्षेत्र में पर्यटन और व्यापार दोनों को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)