कोरोना पर PM मोदी की अहम बैठक, 5 लोगों के साथ खड़े होने पर रोक… मास्क होगा अनिवार्य !
कोरोना की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाईलेवल मीटिंग की है. लगभग पौने 2 घंटे तक पीएम मोदी की बैठक चली. बैठक में सबसे पहले कोविड पर स्वास्थ मंत्रालय के जरिए डीटेल ब्रीफिंग दी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से पीएम को विस्तार में ब्रीफ किया गया. विशेषज्ञों ने कोविड-19 पर भारत और चीन समेत अन्य देशों की स्थिति में फर्क को स्पष्ट किया. प्रधानमंत्री ने बैठक में कोरोना का हाल और स्वास्थ्य मंत्रालय की तैयारी को लेकर सवाल किया. माना जा रहा है कि कोविड को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए जा सकते हैं, जिसमें मास्क लगाना अनिवार्य किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें..मनी लॉन्ड्रिंग केसः रॉबर्ट वाड्रा पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, कोर्ट ने खारिज की याचिका
पीएम के साथ कोविड पर चल रही बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, सिविल एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पीएम के प्रधान सचिव पीके मिश्रा और अधिकारी, कैबिनेट सचिव राजीव गौना, गृह सचिव अजय भल्ला, स्वास्थ्य सचिव और अधिकारी, नीति आयोग के सीईओ और अधिकारी , पेट्रोकेमिकल सचिव, सिविल एविएशन सचिव मौजूद रहे.
2 दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री ने भी की बैठक
इससे पहले बुधवार यानी 20 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने चीन-अमेरिका समेत कई देशों में तेजी से बढ़ते कोविड-19 के मामलों को देखते हुए एक समीक्षा बैठक की थी. इसके बाद उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करने, भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने और टीकाकरण को लगातार जारी रखने की सलाह दी थी. मांडविया ने अधिकारियों को सजग रहने और निगरानी तंत्र को मजबूत करने का निर्देश भी दिया था.
इस बीच ध्यान देने वाली है कि कोविड नेशनल टास्क फोर्स की अप्रैल से अभी तक एक भी बैठक नहीं हुई है. इसके कई सदस्य रिटायर हो चुके हैं. 2020 में टास्क फोर्स की मीटिंग 108 बार हुई. 2021 में 44 बार और इस साल 7 बार हुई. इसके अलावा पिछले 7 महीनों से टास्क फोर्स की एक भी बैठक नहीं हुई है. टास्क फोर्स का गठन मार्च 2020 में किया गया था. 24 सदस्यों की इस टास्क फोर्स के एक चौथाई सदस्य या तो रिटायर हो गए है या फिर उस पद पर अब नहीं हैं. आईसीएमआर चीफ बलराम भार्गव अब उस पद पर नहीं हैं.
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)