देश में लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं, मुख्यमंत्रियों से चर्चा में पीएम मोदी ने दिए संकेत
नई दिल्ली– कोरोना संकट के चलते देश भर में लागू किये गए लॉकडाउन को अब आगे नहीं बढ़ाया जाएगा| मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से देश में लॉकडाउन लगाये जाने की संभावना पर विराम लगा दिया है| पीएम मोदी ने संकेत दिए कि देश में लॉकडाउन नहीं बढ़ायी जाएगी और छूट का दायरा और बढ़ेगा|
यह भी पढ़ें-UP: एक और सिपाही ने लगाई फांसी, तो दूसरे कांस्टेबल की संदिग्ध मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ 16 और 17 जून को मैराथन बैठकें की| पीएम ने कल 21 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की थी। दूसरी बैठक बुधवार को 15 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ की गई| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चर्चा हुई| वीडियो कांफ्रेंस में प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे|
‘श्रमिकों के लिए हजार बार जेल जाने को तैयार हूं’:अजय कुमार लल्लू
राज्य सरकार से गतिविधियों को सुरक्षित तरीके से शुरू करने को लेकर सुझाव मांगे गए हैं | कोरोना की रोकथाम के लिए राज्यों को पीएम मोदी ने पूरी मदद का भरोसा दिलाया है| मुख्यमंत्रियों से चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश का हर नागरिक वायरस के प्रति पहले से ज्यादा सचेत हुआ है। हमें हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर, इन्फॉर्मेशन सेक्टर, पब्लिक पार्टिसिपेशन पर इसी तरह जोर देना होगा। हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। टेस्टिंग पर हमें जोर देना होगा, ताकि संक्रमित को ट्रेस कर सकें और इलाज कर सकें।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस प्रारंभ होने के पूर्व शहीद सैन्य अफसरों और जवानों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वीडियो कांफ्रेंस के दौरान भी चीन के विवाद में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई।
भारत की अखंडता और संप्रभुता से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं-
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में कल एल.ओ.सी पर जो हुआ, उससे प्रत्येक नागरिक आहत है। जिन सैन्य अधिकारियों और जवानों ने सर्वोच्च बलिदान दिया, उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि देते हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि भारत अपनी अखंडता और संप्रभुता को सर्वोच्च मानता है।