भारत पहुंचे ‘डोनाल्ड ट्रंप’ का पीएम मोदी ने गले लगाकर किया स्वागत

अमेरिकी राष्ट्रीपति ट्रंप और मोदी अहमदाबाद में 22 किलोमीटर लंबा करेंगे रोड शो

0 32

न्यूज डेस्क — अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनेर के साथ अहमदाबाद पहुंच गए हैं।वहीं इससे पहले हवाई अड्डे पहुंचने पर डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया का भव्य स्वागत किया गया।इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर ट्रंप का गले लगाकर स्वागत किया। दोनों नेता अहमदाबाद एयरपोर्ट से निकल चुके हैं। ये रोड शो साबरमती आश्रम तक होगा।

Related News
1 of 1,066

बता दें कि ट्रंप और मोदी अहमदाबाद हवाईअड्डे से मोटेरा स्टेडियम तक 22 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। इस दौरान दोनों नेता साबरमती आश्रम का भी दौरा करेंगे। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में पीएम मोदी और ट्रंप ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।

गौरतलबल है कि मोदी और ट्रंप ने सोमवार को पांचवी बार मुलाकात की। ट्रंप दो बार मोदी का वाशिंगटन में स्वागत कर चुके हैं। वहीं पिछले साल ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में पहुंच कर उन्होंने अपने सहयोगियों को चौंका दिया था। जबकि मोदी को पहली बार ट्रंप का भारत में स्वागत करने का मौका मिला है। इस यात्रा से दोनों देशों के रिश्तों और मजबूत होंगे।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...