जन्मदिन मनाने काशी पहुंचे PM मोदी, सीएम योगी ने किया स्वागत
वाराणसी — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 68वां जन्मदिन मनाने वाराणसी पहुंच चुके है. बाबतपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल राम नाईक और सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय समेत मंत्री नीलकंठ तिवारी ने उनका स्वागत किया.
अपनी इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के एम्पीथियेटर ग्राउंड में एक रैली को संबोधित करेंगे और अपने संसदीय क्षेत्र के लिए 650 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की घोषणा करेंगे.
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसीमें 68वां जन्मदिन मनाएंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री 557 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. चार साल में प्रधानमंत्री मोदी की अपने संसदीय क्षेत्र में यह 14वीं यात्रा है. हालांकि यह पहला मौका होगा, जब पीएम मोदी बाबा भोलेनाथ की नगरी में अपना जन्मदिन मनाएंगे और बच्चों के साथ खुशियां बांटेंगे.
पीएम मोदी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ शहर में भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा भी लेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक, वे करीब 19 घंटे काशी में गुजारेंगे. प्रधानमंत्री इस दौरान नारूर गांव जाएंगे जहां वह गैर लाभकारी संगठन ‘रूम टू रीड’ से सहायता प्राप्त प्राथमिक स्कूल के बच्चों से बातचीत करेंगे. बाद में वह डीजल लोकोमोटिव वर्क्स (डीएलडब्ल्यू) के परिसर में काशी विद्यापीठ के छात्रों और उनसे सहायता प्राप्त बच्चों से भी बातचीत करेंगे.
पीएम के आगमन को लेकर केंद्र के साथ ही यूपी पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. दो दिन तक वाराणसी में जमीन से आसमान तक अभेद्य सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में 8000 जवानों की तैनाती की जा रही है. इनकी कमान 20 आईपीएस अफसर संभालेंगे. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों की चप्पे-चप्पे पर नजर रहेगी.