PM Modi Bageshwar Dham: पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम में किया कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

112

PM Modi Bageshwar Dham: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वे रविवार को बागेश्वर धाम पहुंचे। यहां उन्होंने बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद पीएम मोदी ने छतरपुर में कैंसर के लिए बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान शोध संस्थान (कैंसर अस्पताल) का शिलान्यास किया। इस खास मौके पर बागेश्वर सरकार के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित

उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि बहुत कम समय में मुझे दूसरी बार वीरों की धरती पर आने का सौभाग्य मिला है। आस्था का यह केंद्र अब स्वास्थ्य का भी केंद्र बनने जा रहा है। बता दें, 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले कैंसर अस्पताल में कैंसर के मरीजों का मुफ्त इलाज होगा। यह अस्पताल अत्याधुनिक मशीनों से लैस होगा और इसके पैनल में विशेषज्ञ डॉक्टर होंगे।

पीएम मोदी ने की धीरेंद्र शास्त्री की तारीफ

Related News
1 of 1,078

कार्यक्रम में बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पीएम मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमें ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो सीमा पर तैनात सेना की बात करता है और किसानों की बात करता है। वह संतों और महंतों की बात करता है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अब तक अस्पतालों में मंदिर थे और अब मंदिरों में अस्पताल होंगे। यह बुंदेलखंड के लिए सबसे बड़ा वरदान है। उन्होंने कहा कि विश्वामित्र का भारत विश्वामित्र की भूमिका निभा रहा है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments